सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम, अब तक 12 की जा चुकी है जान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 09:08 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं दूसरी तरफ किसानों की मौत का सिलसिला भी जारी है। बुधवार को सिंघु बॉर्डर से एक और दुखद घटना सामने आई, पंजाब के लुधियाना के रहने वाले किसान जगत सिंह की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जगत सिंह किसान आंदोलन में पिछले कई दिन से शामिल था।  

सिंघु बॉर्डर पर अब तक 12 किसान इस आंदोलन में अपनी जान गवा चुके हैं। मृतक जगत सिंह साथी किसान ने बताया कि आंदोलन में जो भी मौतें हो रही हैं, उसकी जिम्मेवार सरकार है। क्योंकि हम कोई भी चीज जबरदस्ती नहीं दे रहे हैं, यह हमारा हक है और हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static