सोनीपत में एक और शराब घोटाला आया सामने, आबकारी विभाग के तीन अधिकारी सस्पेंड
punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 01:58 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत में एक और शराब घोटाले का मामला सामने आया है। जहां जिला आबकारी विभाग व शराब ठेकेदारों ने मिलीभगत करके 14 करोड़ रुपये की शराब बेच डाली।
मामला संज्ञान में आने के बाद जिला आबकारी उपायुक्त नरेश कुमार, उप जिला आबकारी उपायुक्त कश्मीर चंद कंबोज व आबकारी निरीक्षक रामपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। राज्यपाल के आदेशों के बाद आबकारी विभाग के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने तीनों को सस्पेंड किया। सोनीपत में तीनों अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके मुरथल के एल 13 के ठेकेदार से 5 लाख से ज्यादा शराब की पेटियां बिना ड्यूटी जमा कराए बेचने का आरोप है। आबकारी विभाग के आला अधिकारियों की एक कमेटी मामले की जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)