एंटी ऑटो थेफ्ट शाखा ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 06:45 PM (IST)

करनाल: जिले में अब एंटी ऑटो थेफ्ट शाखा ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों चोर अलग-अलग चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान करनाल निवासी रंजीत, विजेंद्र, राहुल के रूप में हुई है। उनके कब्जे 8 बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों पर मुकदमा दर्ज जांच में जुट गई है।
बता दें कि अपने आवश्कताओं की पूर्ती के लिए आरोपी छिनैती,लूट और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी रंजीत पर पहले से 2 बाइक बरामद हुई है। उसके पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं एक चोर बिजेंद्र है जिसके पास से 3 बाइक बरामद हुई हैं। यह आरोपी भी पहले बाइक चोरी मामले में जेल जा चुका है। वहीं तीसरा चोर राहुल है। जिसने पहली बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उसके पास से पुलिस ने 3 बाइक बरामद की हैं। ये तीनों चोर अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देकर आम जनता की मेहनत पर पानी फेरते थे। अब तीनों को रिमांड पर लेकर उनके साथियों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं लोगों से भी अपील की गई है कि जहां भी जाएं ध्यान रखें और अपनी बाइक पर ताला लगाएं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)