भ्रष्टाचार : एंटी करप्शन ब्यूरो ने थाना प्रभारी को 50 हजार की रिश्नत लेते रंगे हाथों पकड़ा
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 05:20 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : जिले में देर रात एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी साढ़ौरा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। वहीं आज एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने आरोपी धर्मपाल को जिला कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी धर्मपाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बता दें कि यमुनानगर में खनन सामग्रियों से भरे वाहनों को सेफ तरीके से साढ़ौरा क्षेत्र से बाहर निकालने के एवज में थाना प्रभारी धर्मपाल ने 50 हजार की घूस की मांग की थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में प्रत्येक गाड़ी के 2500 रुपए घूस की मांग की गई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने साढ़ौरा थाना प्रभारी धर्मपाल के खिलाफ जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को केमिकल लगे हुए 50 हजार रुपए थाना प्रभारी को देने के लिए दिए। जैसे ही थाना प्रभारी धर्मपाल ने 50000 रुपये लिए, वैसे ही इशारा मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों थाना साढ़ौरा प्रभारी धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि आज आरोपी धर्मपाल को जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)