हिसार में भ्रूण लिंग जांच के आरोप में जेजेपी नेता डॉक्टर गिरफ्तार, स्वास्थ्य विभाग टीम ने रंगे हाथ दबोचा
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 07:12 PM (IST)
हिसार : हिसार में अवैध भ्रूण लिंग जांच के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी क्लिनिक पर छापा मारकर जेजेपी पार्टी से जुड़े डॉक्टर अनंतराम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। आरोपी डॉक्टर पर पहले से कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि संबंधित क्लिनिक में प्रतिबंधित लिंग जांच की जा रही है। सूचना के आधार पर डॉ. अनामिका बिश्नोई के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। जांच के दौरान क्लिनिक की ऊपरी मंजिल पर अवैध गतिविधि संचालित होती मिली, जिसके बाद डॉक्टर को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। टीम अभी भी दस्तावेज और उपकरणों की जांच कर रही है।
आरोपी पर 7 केस दर्ज
विभागीय अधिकारियों के अनुसार आरोपी डॉक्टर पूर्व में भी कई बार इसी तरह के मामलों में पकड़ा जा चुका है और उसके खिलाफ सात केस दर्ज हैं। कुछ महीने पहले ही वह हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया था। अधिकारियों का कहना है कि जमानत मिलने के बाद भी उसने गतिविधियां जारी रखीं।
4 बार लड़ चुका विधानसभा चुनाव
डॉक्टर अनंतराम राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहा है और बरवाला विधानसभा क्षेत्र से 4 बार चुनाव लड़ चुका है। विधानसभा 2024 के चुनाव में उसे सफलता नहीं मिली थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि पीसीपीएनडीटी कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)