एंटी नारकोटिक सैल टीम ने गश्त के दौरान की कार्रवाई, अफीम व शराब सहित आरोपी किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 02:28 PM (IST)

गुहला-चीका : एंटी नारकोटिक सैल द्वारा सांयकालीन गश्त के दौरान गांव सरौला से एक आरोपी को 182 ग्राम अफीम तथा ढाई बोतल हथकड़ी शराब सहित काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर पहुंचे चौकी रामथली पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके व्यापक पूछताछ उपरांत 6 अगस्त को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम के तहत एंटी नारकोटिक सैल के ए.एस.आई. बलराज सिंह की टीम सांयकालीन गश्त के दौरान गांव सरौला क्षेत्र में मौजूद थी। जहां पुलिस द्वारा सहयोगी सुत्रों से मिला गुप्त जानकारी उपरांत गुरजंट निवासी सरौला के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध गुरजंट को एक थैले  सहित काबू कर लिया गया। जांच के दौरान थैले में एक प्लास्टिक बोतल से ढाई बोतल हथकड़़ी शराब तथा इसी थैले में रखे एक डिब्बे के अंदर पारदर्शी पत्नी से 182 ग्राम अफीम बरामद हुई। आऱोपी के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे चौकी महमूदपुर प्रभारी ए.एस.आई. राजबीर सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static