असामाजिक तत्वों ने कबाड़ की दुकान और झुग्गियों में लगाई आग, लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 05:24 PM (IST)

पलवल(गुरुदत्त/रुस्तम): नूंह हिंसा की आग पलवल को लगातार अपनी चपेट में ले रही है। सुबह पुलिस पर पथराव हुआ तो कई झुग्गियों को आप के हवाले कर दिया गया। साथ ही उपद्रवियों ने नेशनल हाईवे नंबर 19 पर एक कबाड़ी की दुकान में आग लगा दी। दुकान के अंदर और दुकान के आस-पास रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई,लेकिन उपद्रवी आग लगाकर वहां से जा चुके थे। वहीं दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
उपद्रवियों ने झुग्गियों में रहने वालों लोगों को धमकाकर भगाया
बता दें कि डेढ़ सौ -दो सौ लोगों की भीड़ ने सोहना रोड पर परशुराम कॉलोनी के पास झुग्गियों में रहने आसाम मूल के लोगों को धमकाकर भगा दिया। यहां पर 18 झुग्गियों में लगभग दो सौ लोग रहते थे । जिन्हें मुस्लिम समुदाय का होने के कारण शहर छोड़कर भाग जाने के लिए कहा गया। जो मोटरसाइकिल की टंकी में माचिस की तीली डालकर आग लगाकर भाग गाए। टाटा और त्रिपाल की छुट्टियों केंद्र कबाड़ा और प्लास्टर का सामान खराब होने के कारण से आग बहुत तेजी से फैल गई। जिसमें अधिकांश झुग्गियां जलकर राख हो गई। इस घटना के बाद पलवल की स्थिति और गंभीर दिखाई दे रही है। फायर ब्रिगेड अधिकारी भागीरथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचे थे। पहले तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। उसके बाद आग की स्थिति को देखकर एक गाड़ी और बुलाई गई। चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)