रेवाड़ी में असामाजिक तत्वों ने की मंदिर में तोड़फोड़, भगवान की मूर्तियां की खंडित

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 09:34 AM (IST)

रेवाड़ी: जिले में पड़ने वाले गांव निखरी के मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक मूर्तियां खंडित कर दी। इसमें एक श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति भी शामिल है। मंदिर की मूर्तियां खंडित मिलने पर गांव में रोष फैल गया। इसकी शिकायत धारूहेड़ा थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 PunjabKesari

गांव निखरी के सरपंच सुनील कुमार ने बताया कि उनके गांव में काफी साल पुराना मंदिर है। इस मंदिर में भगवान की मूर्ति के अलावा कुछ साधु संतों की मूर्ति भी लगा गई हैं। बीती रात मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गांव में अराजकता फैलाने के मकसद से मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया और मंदिर में लगाई गई धार्मिक मूर्तियों को खंडित कर दिया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 295 के तहत केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static