धरने पर बैठे किसानों और डीएसपी के बीच हुई बहस, मामले का वीडियो वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 12:31 AM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर के रेलवे रोड स्थित अनाज मंडी में किसानों के करोड़ों रुपए की देनदारी छोड़कर फरार हुए एक फर्म के मालिक के भाई के घर के बाहर सैकड़ों किसानों ने धरना शुरु कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी व धरना जारी रखा। किसान नेताओं व पुलिस के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डीएसपी शाकिर हुसेन किसानों को कह रहे है कि ऐसे झंडे लेकर किसी के घर में घुसने नहीं देंगे न ही शांति भंग होने देंगे।
भाकियू के जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह ने मंच से कहा कि टोहाना मंडी की फर्म हुकमचंद रति राम के मालिक ने टोहाना क्षेत्र के 40-50 और पंजाब के भी 50 के करीब किसानों के करीब डेढ़ करोड़ की रकम अदा करनी थी। लगभग 8 माह पहले यह फर्म पंचकूला और दिल्ली चली गई तो किसानों ने उनकी दुकान पर ताला जड़ दिया था। उस समय उन्होंने फर्म संचालक के भाई ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वे उनके रुपए दिलवा देंगे, लेकिन अब आना कानी की जा रही है। जिस कारण उन्होंने फर्म संचालक के भाई रमेश के मॉडल टाउन स्थित घर के सामने किसानों ने धरना शुरू किया है। धरने पर 200 की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों के धरने की सूचना मिलते ही डीएसपी शाकिर हुसेन, एसएचओ राजपाल भारी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और धरने पर बैठे किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी बात पर अडिग रहे। किसानों और डीएसपी के बीच के बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)