आर्मी ट्रक के ओवरटेक करते समय हादसा:  दंपती की मौत और दो घायल, सिरसा का रहने वाला था परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 09:30 AM (IST)

सिरसा:  सोमवार सुबह हनुमानगढ़ (राजस्थान) में अबोहर बाईपास पर रीको के पास हुए हादसे में गांव चौटाला निवासी दंपती की मौत हो गई। जबकि दंपती की बेटी समेत दो घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए श्रीगंगानगर ले जाया गया। मृतकों की पहचान गांव चौटाला में आसाखेड़ा रोड पर स्थित ढाणी निवासी टेलर मास्टर 35 वर्षीय शीशपाल, उसकी पत्नी 32 वर्षीय मंजू के रुप में हुई है।


शीशपाल की 13 वर्षीय बेटी मनीषा तथा रिश्तेदार सुभाष चंद्र घायल हो गया। बताया जाता है कि कार को सुभाष चला रहा था। सुभाष गांव चौटाला में रहता है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 11.15 बजे हुआ। सेना के ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री मौके पर पहुंचे।

PunjabKesari

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि सेना की यूनिट बीकानेर से जालंधार शिफ्ट हो गई है। सेना का ट्रक बीकानेर से जालंधर जा रहा था। रीको के पास सेना के ट्रक ने ओवरटेक का प्रयास किया। इस दौरान सामने से आ रही कार से ट्रक टकरा गया। कार में चालक सहित चार लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्थित कराया गया।

 
गांव चौटाला के सरपंच सुभाष चंद्र बिश्नोई बबलू ने बताया कि मृतकों के स्वजनों से उसकी बात हुई है। पता चला है कि शीशपाल की बेटी मनीषा का उपचार श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में चल रहा है। परिवार उसकी दवाई लेने श्रीगंगानगर जा रहा था। बताया जाता है कि मनीषा बचपन से ही बीमार है। मृतक दंपती के पांच-छह वर्षीय बेटा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static