राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र घायल; चालक फरार

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 06:42 PM (IST)

डेस्कः पलवल के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर होडल के बाबरी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल पुत्र की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर खोज शुरू कर दी है।

होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, मृतक होतम सिंह और उनका पुत्र दीपक आगरा (यूपी) के जगनेर रोड नंगला खेमा धनोली मलपुरा के निवासी हैं। दोनों टायल पत्थर लगाने का काम करते हैं। शुक्रवार को वे जींद (हरियाणा) में काम पूरा कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बाबरी मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर के कारण दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक ने मौके से फरार हो जाने के कारण पीड़ितों ने वाहन का नंबर भी नोट नहीं कर पाया। पुलिस ने घायल पुत्र दीपक की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, ट्रक चालक और वाहन की खोज में जुटी हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static