भूपेंद्र हुड्डा को ईडी की नोटिस पर आशा हुड्डा प्रतिक्रिया, कहा-बाल बराबर भी कुछ मिला होता ईडी भेज देती जेल
punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 05:24 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): गांव मोहम्मदाबाद में आयोजित जैन मुनि के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के धर्मपत्नी आशा हुड्डा पहुंची थी। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में आशा हुड्डा ने कल अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर बोलते हुए कहा कि श्री राम भाजपा के नहीं हैं, ना वह मेरे हैं, श्री राम सभी के हैं और सभी के दिलों में रहते हैं।
आशा हुड्डा ने कहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ईडी के नोटिस पर उन्होंने कहा कि ईडी को कुछ मिला? नोटिस दिया था उसका जवाब दे चुके हैं। साढ़े 9 साल से ईडी को बाल के बराबर जितना भी मिला होता तो अभी तक जेल के अंदर भेज देते। वहीं अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर आशा हुड्डा बजती नजर आईं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक सवाल न करें वह धार्मिक सवालों का जवाब दे देंगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)