हरियाणा के मंत्रियों का राहुल पर कटाक्ष करने का औरा नहीं, राहुल के नाम से डरती है भाजपा: विधायक गोगी
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 06:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कर्नाटक की जीत से हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं को सीख लेने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का फर्ज बनता है कि पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात मेहनत करें। लेकिन अब अगर आपस में सभी ने सिर नहीं जोड़ा तो खामियाजा भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। वहीं उन्होंने कहा कि अभी वक्त है संभलने का, अगर नहीं सम्हले तो फिर देर हो जाएगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में केवल एक ही बदलाव की आवश्यकता बताई कि जिस दिन कांग्रेस के नेता मैं से हम हो जाएंगे तो पूरे देश में भाजपा पार्टी कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर पाएगी।
देश के करोड़ों ट्रक ड्राइवरों का दुख-दर्द को जानने के लिए राहुल ने की ट्रक यात्रा: गोगी
गोगी ने हाल ही में राहुल गांधी द्वारा ट्रक से अंबाला पहुंचने और फिर चंडीगढ़ पहुंचने पर बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री दिल्ली में बैठकर लोगों से मन की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी देश में मौजूद लगभग एक करोड़ ट्रक ड्राइवरों के दुख दर्द को जानने के लिए, उनकी रोज की पीड़ा व परेशानियों को समझने के लिए ट्रक में बैठकर यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राहुल के साथ देशद्रोह किया, यह बात अब जनता की समझ में आ चुकी है और जनता इसका जवाब अवश्य देगी।
राहुल पर कटाक्ष करने का लेवल नहीं है हरियाणा के मंत्रियों का: गोगी
गोगी ने राहुल की ट्रक की यात्रा को लेकर किए गए प्रदेश के शिक्षा मंत्री के स्टंट वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल स्टंट पर चलने वाली भाजपा पार्टी के मंत्री आज राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता पर बयानबाजी करने में लगे हैं, जबकि ऐसे मंत्रियों का लेवल राहुल गांधी के बारे में बोलने का नहीं है।
राहुल गांधी के नाम से ही डरती है भाजपा: गोगी
इस दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश में केवल राहुल गांधी के नाम से ही डरती है। अलग-अलग गुटों में बंटी कांग्रेस के सवाल पर जवाब देते हुए गोगी ने कहा कि सभी विधायक कांग्रेस के हैं। कांग्रेस में कोई गुटबाजी है ही नहीं। अगर किसी की हिम्मत है तो वह कह कर दिखाए कि वह कांग्रेस का विधायक नहीं है। हालांकि उन्होंने हुड्डा- शैलजा- सुरजेवाला को सम्मानित लीडर बताते हुए कहा कि आपसी संघर्ष होना एक अलग बात हो सकती है, लेकिन किसी में भी हिम्मत नहीं है कि यह बात कह सके मैं राहुल के साथ नहीं हूं। सोनिया गांधी- राहुल गांधी और खड़गे ही कांग्रेस हैं और सभी नेता इन्हीं के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)