रहस्य बना ASI हत्याकांड : एक या दो नहीं बल्कि सात गोलियां मारकर नहर में फेंका शव, पानीपत में तैनात था जवान

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 07:16 PM (IST)

करनाल : किसने की ASI ऋषि पाल की हत्या? आखिर क्यों किया गया ऋषि पाल का मर्डर? ऋषि पाल की हत्या के बाद नहर में क्यों फेंक दिया शव? ये वो सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस ढूंढ रही है। एक पुलिस के जवान की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस कड़ियां जोड़ रही है। करनाल में बूढ़नपुर गांव में नहर से एक शव बरामद होता है। शव को देखकर लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तुरंत नहर से बाहर निकाला। जिसके बाद उसकी फोटो पानीपत समेत अन्य पड़ोसी जिलों की पुलिस को भेजी गई। इस बीच पानीपत पुलिस ने शव की पहचान कर ली और शव पानीपत पुलिस में तैनात एएसआई ऋषि पाल का निकला, जिनकी तलाश की जा रही थी। ऋषि पाल के परिवार वाले पहुंचे और शव की शिनाख्त हुई।

PunjabKesari

PunjabKesari

ऋषि पानीपत के सेक्टर 13-17 थाना में तैनात था। शनिवार रात से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।  कड़ी से कड़ी जोड़कर उसका पता लगाया जा रहा था। रविवार को उनको कई फोन भी किए गए और उन्होंने फोन नहीं उठाया तो शक काफी गहरा गया और उसके बाद  रविवार शाम होते-होते उनका शव करनाल नहर से बरामद हुआ। शव पर गोलियों के निशान थे। गोली के 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 7 निशान, यानी 7 गोलियां लगी हुई थी। ऋषि पाल की हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया गया था। ऋषि को बेहतरीन काम के लिए पूर्व डीजीपी पीके अग्रवाल सम्मानित भी कर चुके हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में मेडिकल बोर्ड से उनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है, जिससे इस मामले में गहनता से पूछताछ हो रही है। ऋषि पाल की हत्या किसने और किस कारण से की  ये बड़ा सवाल है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static