10 लाख रुपए रिश्वत के साथ ATP गिरफ्तार, अवैध प्रॉपर्टी पर पीला पंजा ना चलाने की एवज में मांगी थी घूस
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 11:40 PM (IST)

रोहतक(दीपक): नगर निगम के एटीपी जितेंद्र नेहरा को विजिलेंस ने 10 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। उसने प्रॉपर्टी डीलर की अवैध कॉलोनी में पीला पंजा ना चलाने की एवज में घूस मांगी थी। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि इस मामले को लेकर प्रॉपर्टी डीलर राजेश पुनिया ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि उसके अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलना था। जिसे न चलाने की एवज में एटीपी ने उससे 20 लाख रुपए की डिमांड की। जिसके बाद डीलर ने उसे 10 लाख रुपए दिए। वहीं विजिलेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर एटीपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ में विजिलेंस जुटी है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)