जेजेपी उम्मीदवार पर कातिलाना हमला, भाजपा नेता पर आरोप(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 08:08 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के गन्नौर से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रणधीर सिंह मलिक पर जमीनी विवाद के चलते फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि रणधीर सिंह मलिक के सोनीपत स्थित फार्म हाउस पर मौजूद थे, इसी दौरान फायरिंग की गई, हालांकि हमले में हमले में रणधीर सिंह मलिक बाल बाल बच गए।

वहीं रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में बदमाशों ने फायरिंग की। जमीनी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं सूचना मिलने पर सोनीपत प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है।

मलिक ने बीजेपी नेता भूपेश्वर दयाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दयाल बदमाशों का सरंक्षण कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है कि आचार संहिता लगने के बाद बावजूद बदमाशों के पास हथियार कहां से आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static