पत्रकारिता के नाम पर पैसे ठगने की कोशिश नाकाम, आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 08:23 PM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला में पत्रकारिता के नाम पर धमकाने व 2 लाख रुपए मांगने के आरोपों में पुलिस ने पति पत्नी व उसके 1 साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अंबाला शहर के बलदेव नगर इलाके के एक दुकानदार ने शिकायत दी थी कि उसकी दुकान पर 1 महिला व उसके 2 साथी आए और उसकी दुकान सील करवाने की धमकी देते हुए उससे 2 लाख रुपए मांगे। दुकानदार की दुकान में लगे सीसीटीवी में यह सारा घटनाक्रम कैद भी हो गया। जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पत्रकारिता के नाम पर धमकाने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को इस महिला से 3 आईडी कार्ड भी मिले हैं जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है कि यह कार्ड असली हैं या फर्जी वहीं पुलिस इस मामले में संलिप्त और लोगों तक पहुंचने की कोशिश भी कर रही है। पुलिस का कहना है महिला का पति व उसके साथी को रिमांड पर ले सारी पूछताछ की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static