शिक्षा विभाग के आदेश, कम होगी अटेंडेंस तो नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 03:40 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी):हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब क्लास में अटेंडेंस कम होने पर स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी। पहली से 8वीं क्लास तक स्कूलों में कम होती अटेंडेंस को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नए नियम जारी किए हैं। दरअसल हरियाणा शिक्षा विभाग अलग-अलग स्कीमों के तहत स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देता है। लेकिन स्टूडेंट्स अक्सर क्लास से नदारद नजर आते हैं। इसी को देखते हुए क्लास में स्टूडेंट्स की अटेंडेंस बढ़ाने के लिए छात्रवृत्ति के नियमों में बदलाव किया गया है। अब कम से कम 50 परसेंट अटेंडेंस होने पर ही स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलेगी वर्ना स्कॉलरशिप रोक दी जाएगी। 
PunjabKesari
आपको बता दें कि प्रति वर्ष अनुसूचित जाति या बी.सी-ए वर्ग, बी.पी.एल. वर्ग के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। एक क्लास के 80 फीसदी से अधिक छात्र अलग-अलग स्कॉरशिप का फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में स्कॉलरशिप को लेकर विभाग ने स्कूलों से बच्चों की पूरी जानकारी भी मांगी है। इसमें बच्चे के अकाउंट नंबर से लेकर आधार नंबर की डिटेल जरूरी है। वहीं आगे से मिलने वाली स्कॉलरशिप में बच्चों की अटेंडेंस भी अटैच की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी का यह भी मानना है कि अब जब बच्चों की अटेंडेंस बढ़ेगी तो उनके लर्निंग लेवल में भी बढ़ौत्तरी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static