अनहोनी में होनी: दर्दनाक हादसे में बुआ-भतीजे की मौत, बच्ची को खरोंच तक नहीं आई

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 12:59 AM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती): शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी पर सवार बुआ-भतीजे को चपेट में ले लिया। दोनों की डंपर के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई। सुखद आश्चर्य यह है कि इसी स्कूटी पर सवार 6 साल की बच्ची न केवल बाल-बाल बची, बल्कि उसके खरोंच तक नहीं आई। ऐसे में कहावत 'जाको राखे साईयां, मार सके न कोय' चरितार्थ होती नजर आई। वहीं दो लोगों की जान लेकर भाग रहे डंपर चालक को लोगों ने पीछा करके पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी जिला के गांव लाखनौर निवासी 32 वर्षीय महिला निशा देवी अपनी 6 वर्षीय बेटी व 14 वर्षीय भतीजे हितेन के साथ स्कूटी पर सवार होकर शुक्रवार सुबह शहर की ओर जा रही थी। जब वह नगर के दिल्ली रोड स्थित राव अभय सिंह चौक पर पहुंची तो एक बड़े डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में निशा व उसका 14 वर्षीय भतीजा हितेन डंपर के नीचे आ गए और कुचले गए। लेकिन बच्ची टक्कर के बाद उछलकर दूर जा गिरी, जिससे वह बच गई।

PunjabKesari, Haryana

 टक्कर होते ही लोगों की भीड़ ने तीनों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जहां डाक्टरों ने बुआ-भतीजे को मृत घोषित कर दिया। इधर, टक्कर के बाद मौके से भाग रहे डंपर चालक को लोगों ने पीछा करके पकड़ लिया। सूचना पाकर मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे की सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहां बच्ची को उनके हवाले कर दिया गया।

मॉडल टाउन थाना के जांचकर्ता अधिकारी गोविंद सिंह ने कहा कि आरोपी डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। उसके डंपर को भी कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static