अधिकारियों को दिशा-निर्देश, बिजली-पानी की लोगों को सुविधा हो उपलब्ध

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 05:56 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): कल तेज आंधी-तुफान के चलते सीएम के हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। जिसके बाद उन्हें कैनाल रेस्ट हाउस में रोका गया था। वहीं आज रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को पानी और बिजली को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

विधानसभा चुनाव की तैयारी
सीएम ने कहा कि चुनाव बहुत ही नजदीक आ गए हैं, भाजपा ही नही दूसरी पार्टी भी तैयारी कर रही है। हमने सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए है, जहाँ भी दिक्कत है वहाँ पीने का पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। पानी की कमी किसी प्रकार से नही आने दी जाएगी।

आतंकी हमले में शहीद रमेश कुमार को श्रद्धांजलि
आतंकी हमले में सीआरपीएफ के एएसआई रमेश कुमार के शहीद होने पर खट्टर ने कहा हमारी शहीद परिवार के साथ पूरी तरह से सहानूभूति है। जो भी सरकारी की तरफ से मदद होगी, वह शहीद के परिवार को दी जाएगी।

21 जून को विश्व योग दिवस
खट्टर ने कहा कि पूरे विश्व मे 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। वहीं रोहतक में राज्यस्तरीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शिरकत करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static