सवारी का सामान लेकर भागने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 09:54 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने सवारी का सामान लेकर फरार होने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 18 हजार रुपये, दस्तावेज व वारदात में प्रयुक्त ऑटो बरामद कर केस दर्ज कर लिया और आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, सिविल लाइन थाना पुलिस में संतोष श्रीवास्तव ने शिकायत दी कि उसने उबर से हाउजर सिटी प्लैटिनम से सेक्टर-15 पार्ट-2 के लिए एक ऑटो किया था। ऑटो सेक्टर-31 से यू टर्न लेकर 32 माइलस्टोन के बगल के पास एक दुकान पर रुका तो संतोष के उतरते ही वह ऑटो लेकर भाग गया। जिसमें इसका लैपटॉप डाटा डिस्क, चेक बुक तथा 25 हजार रुपये कैश था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। मामले में सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ऑटो रिक्शा चालक को न्यू पालम विहार, गुडग़ांव से काबू कर लिया। जिसकी पहचान सरदीश उर्फ आशीष के रूप में हुई है।