मनमानी पर उतारु ऑटो रिक्शा चालक, जहां दिखी सवारी, वहीं लगाई ब्रेक
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 10:25 AM (IST)

भिवानी (ब्यूरो) : लगता है शहर के आटो चालक पर ट्रैफिक पुलिस का किसी तरह का भय नहीं है। यह बात हम नहीं बल्कि शहर में बिना लाइन के सड़क के बीचों बीच या डिवाइडर के साथ शहर की सड़कों पर सरेआम दौड़ते आटो कह रहे हैं। ये ऑटो चालक जहां भी सवारी दिखती है बीच सड़क पर एकदम से ब्रेक मार देते हैं।
इससे एक ओर जहां हादसे होने का भय बना रहता है तो दूसरी ओर इन ऑटो चालकों द्वारा इस तरह बीच सड़क पर ब्रेक मारने से जाम भी लगता है। यहां बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने पिछले साल अक्तूबर में ऑटो चालकों को हिदायत दी थी कि वे अपने ऑटो को सड़क के बायीं ओर चलाएं। ऐसा करने से अगर उन्हें कोई सवारी कहीं भी रुकने का इशारा करती है तो इससे पीछे से आने वाले वाहनों को किसी तरह का नुक्सान नहीं होगा।