बहादुरगढ़ में ऑटो रिक्शा पलटने से करीब 1 दर्जन लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 11:04 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां ऑटो रिक्शा पलटने से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। यह हादसा ऑटो रिक्शा के सामने अचानक मोटरसाइकिल आने के कारण हुआ है। 

दरअसल बहादुरगढ़ के एसएसआईडीसी सेक्टर 16 में स्थित फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर यह ऑटो रिक्शा जा रहा था। जब वह शहर की पारले बिस्किट फैक्ट्री के पास पहुंचा तो उसके सामने अचानक मोटरसाइकिल आ गई जिसे बचाने के लिए ऑटो रिक्शा चालक ने जैसे ही ऑटो को नियंत्रित करने की कोशिश की तो वह पलट गया और उसमें सवार करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज अभी भी बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static