आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों का आमरण अनशन शुरू, समर्थन में पहुंची INSO

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 03:58 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड): कुरुक्षेत्र आयुर्वेदिक कॉलेज के करीब 300 छात्र-छात्राएं भत्ते की बढ़ोतरी को लेकर पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर हैं। उनकी मांग पूरी न होने पर आज से छात्राअों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। वहीं छात्रों के समर्थन में INSO भी कूद पड़ी है। राष्ट्रीय महा सचिव जसविंदर खैरा छात्राअों का समर्थन पहुंची अौर इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर भी खूब निशाना साधा।
PunjabKesari
आयुर्वेदिक इंटर्नशिप डॉक्टरों का कहना है कि उन को मिलने वाला भत्ता बहुत कम है। पिछले कई सालों से उनको मात्र 4500 भत्ता मिल रहा हैं। जबकि दिल्ली जैसे प्रदेश में 15000 और पड़ोसी राज्य पंजाब में 7500 भत्ता मिल रहा है। ऐसे में उनको मिलने वाला भत्ता उनके साथ एक भद्दा मजाक है। उन्होंने विभिन्न मंचों पर अपनी बात को रखा लेकिन उनकी बात अभी तक नहीं सुनी गई। छात्र-छात्राएं पिछले 9 दिन से हड़ताल पर हैं और आज उन्होंने आमरण अनशन शुरु कर दिया।

छात्रों के समर्थन में पहुंची राष्ट्रीय महासचिव जसविंदर खैरा ने कहा कि अनिल विज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इनसो ने 20000 भत्ते की मांग की है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static