कैथल में एक बाबा का धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान हुआ वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 04:14 PM (IST)

कैथल(जयपाल): नूंह में 29 जुलाई को धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा के बाद प्रदेश में कई जगहों पर विभिन्न हिंदू संगठनों की तरफ से प्रदर्शन किए गए थे। वहीं कैथल में भी दो अगस्त को प्रदर्शन के दौरान जवाहर पार्क में सभी एकत्रित हुए थे, जहां एक बाबा द्वारा मंच के माध्यम से हिंदू-मुस्लिम को लेकर एक विवादित बयान दिया गया। यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था। घटना के 24 दिन बाद थाना शहर कैथल के सिक्योरिटी एजेंट ईएचसी विक्रम सिंह कि शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के संदर्भ में मामला दर्ज कर किया गया है।

बता दें कि विक्रम सिंह 25 अगस्त को वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान वहां तीन व्यक्ति आए और उन्होंने फोन पर दिखाया कि एक विवादित बयान ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रहा है। उसने वीडियो देखी तो एक भगवा धारण किए हुए व्यक्ति नूंह हिंसा को लेकर विवादित बयान दे रहा था। वह कह रहा था कि अब पूरी तैयारी के साथ लड़ाई करो। अपने साथ लाठी, बंदूक, बरछे लेकर चलो और अगर इनमें से कुछ भी नहीं है तो थैले में पत्थर डाल कर चलो। झंडे लेकर मत चलो, क्योंकि झंडा एक ही बहुत होता है। इस बयान से हिंदू-मुस्लिम दोनों संप्रदायों को भड़काने और विवाद पैदा करने का काम किया गया है। इसके अलावा भी मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सरकार के अन्य नेताओं को भी गलत बोला गया था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक दलबीर सिंह ने बताया कि कल थाने के सिक्योरिटी एजेंट ने उन्हें बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अज्ञात बाबा द्वारा नूह हिंसा पर हिंदू मुस्लिम समाज को लेकर भड़काऊ भाषण दिया गया है। इस बयान से कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उसे जल्द काबू किया जाएगा।  

      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static