कॉमनवेल्थ गेम्स में से रेसलिंग को हटाए जाने पर बोली बबीता फोगाट, खिलाड़ी ना हों निराश, प्रैक्टिस रखें जारी
punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 03:44 PM (IST)

दिल्ली(कमल): हरियाणा के कुश्ती प्लेयर इस समय काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि कॉम्नवेल्थ गेम्स में से रेसलिंग को हटाए जाने का फैसला लिया गया । जिससे खिलाड़ियों में काफी निराशा है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्लेयर बबीता फोगाट ने भी इस मामले को लेकर चिंता जाहिर की है।
बबीता फोगाट ने कहा कि जो कुश्ती प्लेयर अंतरराष्ट्रीय खेलने का सपना देख रहे थे उनके सपने टूट गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हम खेल मंत्री से और रेसलिंग फेडरेशन से बात करेंगे कि आगे अंतररराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को सुलझाया जाए। वहीं उन्होंने कुश्ती की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों से भी अपील की है कि वो निराश ना हों औऱ अपनी तैयारी जारी रखें। इस मामले को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)