नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर बोले वित्त मंत्री, कहा इतिहास लेखन में हुई बड़ी चूक

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2017 - 05:24 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़):नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने देश के इतिहास लेखन पर सवाल खड़े कर दिये हैं। कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि इतिहास में देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने की बातों को ही पढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इतिहास लेखन में बड़ी चूक हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियां सही और इतिहास को नई दृष्टि से देखने का काम करेगी जिससे भारत एक बार फिर से विश्व गुरू बन जाएगा। बहादुरगढ़ के महेन्दीपुर डाबौदा गांव में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर देश प्रेम दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि नेताजी देश के सबसे बड़े स्वतन्त्रता सेनानी है और उनकी मौत और उससे जुड़ी बातों पर शोध होना चाहिए ताकि देश को नेताजी से जुड़ी भ्रांतियों और बातों की सही जानकारी मिल सके।


यहां कैप्टन अभिमन्यू ने बताया कि जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में बड़ा कदम साबित होगी। उन्होनें बताया कि एक जुलाई से जीएसटी लागू कर दिया जाएगा। कैप्टन ने कहा कि आने वाले बजट से भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और देश की तरक्की होगी। कैप्टन ने नोटबंदी को कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर कड़़ा प्रहार बताया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी साहसिक कदम साबित हुआ है और इससे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static