टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेगा बहादुरगढ़ का बेटा राहुल
punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 05:44 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण): बहादुरगढ़ का बेटा राहुल रोहिल्ला टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है। राहुल ने 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में एक घंटे 20 मिनट और 26 सेकेंड के टाईम के साथ ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट हासिल किया है। फिलहाल राहुल रोहिल्ला बेंगलुरु में टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस कर रहा है। राहुल के परिजनों के साथ-साथ देश और प्रदेश को भी राहुल से बहुत उम्मीदें हैं।
सात साल की कड़ी और थका देने वाली मेहनत के बाद आखिरकार वो मौका राहुल के हाथ लग ही गया, जिसे उसने सपनों में देखा था। बहादुरगढ़ की इन्द्रा पार्क कॉलोनी में रहने वाले राहुल रोहिल्ला को रेस वॉकिंग में ओलंपिक गेम्स टोक्यो में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। राहुल ने फरवरी में झारखंड के रांची में हुई चौथी इंटरनेशल और 8वीं ओपन रेस वॉकिंग में 20 किलोमीटर पैदल चाल एक घंटे 20 मिनट और 26 सेकेंड में पूरी की थी। राहुल ने सिल्वर मेडल के साथ ओलंपिक और वल्र्ड चैम्पियनशिप का टिकट हासिल किया है। अब राहुल की निगाह ओलंपिक मेडल पर है।
आर्मी की ग्रेनेडियर रेजिमेंट में बतौर सिपाही तैनात
राहुल आर्मी की ग्रेनेडियर रेजिमेंट में सिपाही के पद पर तैनात है। राहुल ने भीम अवार्डी चरण सिंह के पास साल 2013 में रेस वॉकिंग शुरू की थी। राहुल ने 2014 में जूनियर नेशनल में सिल्वर, 2015 में नार्थ जॉन वॉकिंग में गोल्ड जीता। 2018 में सीनियर नेशनल में गोल्ड, 2020 में इंटरनेशल रेस वॉकिंग में सिल्वर और फिर 2021 में सिल्वर मेडल हासिल कर ओलंपिक का सफर तय किय है। 23 जुलाई से टोक्यो में ओलंपिक शुरू हो रहा है और राहुल के परिजनों सेे उम्मीद है कि रिकॉर्ड टाईम के साथ गोल्ड मेडल जीतेगा। देश और प्रदेश को भी राहुल सेे यही उम्मीद है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)