बृजभूषण सिंह ने राहुल गांधी पर किया कटाक्ष तो बजरंग पुनिया ने भाजपा सांसद को बताया समाज के लिए बीमारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 03:46 PM (IST)

डेस्क : पहलवान VS बृजभूषण शरण सिंह का मामला भले ही थोड़ा शांत हो गया हो, लेकिन भाजपा सांसद अपनी बयानबाजी के कारण आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। बृजभूषण ने अपने बयान में कहा कि "राहुल गांधी की उम्र 50 साल से भी ज़्यादा हो गई हैं, आंख मारना, झप्पी लेना ये सब क्या है, वे गंभीर नेता नहीं बन पाए हैं"

सिंह के इस बयान पर पहलवान बजरंग पुनिया ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है। पुनिया ने ट्वीट कर लिखा कि “बृजभूषण सिंह के इस बयान को कई बार पढ़िए। यह बयान वह आदमी दे रहा है जिसपर 7 महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। टीवी पर महिलाओं को असहज करने वाली बातें ख़ुद अपने मुँह से कह चुका है। असल में हर नार्मल एक्ट को अपनी गंदी नज़र से तौलने वाले ये लोग समाज के लिए बीमारी हैं।“

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में देश की कुछ महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद सिंह पर कार्यवाही की मांग को लेकर पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों तक धरना भी दिया था। मामला कोर्ट तक पहुंचा और आखिर में सिंह को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी। हालांकि इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि विपक्ष की कई पार्टियां भी पहलवानों के समर्थन में आ गई थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static