हरियाणा में इन स्कूलों पर होगी कार्रवाई, अगर किया ये काम...सरकार ने जारी किए आदेश
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:21 PM (IST)

अंबाला(अमन): हरियाणा के स्कूलों में बच्चों से पैसे लेकर दिखाए जाने वाले मैजिक शो व अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला ने एक लेटर भी जारी किया है।
राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बिना अनुमति मैजिक शो या किसी भी प्रकार के निजी कार्यक्रमों के आयोजन पर सख्त रोक लगाई है। नए आदेश के तहत सभी सरकारी व निजी स्कूलों को स्पष्ट रूप से आदेश दिए गए है कि यदि किसी स्कूल में मैजिक शो या अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता हो, तो उसके लिए पहले शिक्षा विभाग से अनुमति लेनी जरूरी होगी।
साथ ही ऐसे आयोजनों के लिए किसी भी छात्र से फीस या टिकट के पैसे नहीं लिए जाएंगे। ये कार्यक्रम केवल निशुल्क और शैक्षणिक या स्वास्थ्यवर्धक उद्देश्य से ही आयोजित किए जा सकते हैं, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो।