बैंककर्मी ने पढ़ाई करने को होटल में लिया था कमरा, न आया बाहर न खाना किया ऑर्डर, अंदर जाकर देखा तो उड़े होश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 12:07 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले में जीटी रोड पर गांव उमरी स्थित होटल के कमरे में युवक का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना  मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

मृतक की पहचान आशीष निवासी सेक्टर-3 के रूप में हुई है। वह शहर में ही बैंक में नौकरी करता था। आशीष ने होटल में पढ़ाई करने के लिए रूम किराए पर लिया था। देर शाम रात तक वह रूम से बाहर नहीं आया और न ही उसने खाने-पीने के लिए कोई सामान का ऑर्डर दिया। होटल स्टाफ ने दूसरी चाबी से रूम खोलकर देखा तो आशीष फंदे पर लटका मिला। स्टाफ ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static