बरोदा उपचुनाव: बनवारी लाल ने उम्मीदवार की जीत का किया दावा, परमिंद्र के इस्तीफे पर भी दी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 03:49 PM (IST)

गोहाना (सुनील): बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है। इसके लिए पार्टी नेताओं ने चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में आज सहकारिता मंत्री बनवारी लाल गोहाना पहुंचे, यहां उन्होंने बीजेपी व जेजेपी पार्टी के सांझे उम्मीदवार की जीत का दावा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने सबका साथ सबका विकास किया है, इमानदारी से रोजगार दिए हैं उन सब को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि यह लोग भारतीय जनता पार्टी की जीत पर मुहर लगाएंगे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी ने सभी का समान काम समान विकास करवाने का काम किया। बनवारी ने कहा कि आज प्रदेश की जनता बीजेपी पार्टी के साथ है। उन्होंने परमिंद्र ढुल के इस्तीफे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। मंत्री ने कहा कि राजनीति में आना जाना लगा रहता है, उनके पार्टी छोड़ने पर कोई फक्र पड़ने वाला नहीं। इसके साथ उन्होंने कहा कि मंडियों में एमएसपी पर ही बाजरे और धान की खरीद हो रही है, जो लोग विरोध कर रहे हैं वह किसान नहीं हैं, विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता हैं। किसानों को हमारी पार्टी की तरफ से इस प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static