No Smoking Zone होने के बावजूद सरकारी बाबू के टेबल पर बीड़ी-सिगरेट, बोले- पता नहीं कौन रख गया

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 04:09 PM (IST)

कैथल(जयपाल): सार्वजनिक स्थानों समेत सरकारी कार्यालयों में धूम्रपान निषेध के बोर्ड लगाने के बावजूद भी नियमों की अनदेखी हो रही है। मामला तब और ज्यादा गंभीर हो जाता है, जब खुद सरकारी कर्मचारी ही नियमों को ठेंगा दिखाकर अपनी मनमानी करें। एक ऐसा ही मामला कैथल नगर परिषद कार्यालय से सामने आया है, जहां नगर परिषद के अकाउंटेंट अपने ऑफिस में बैठकर आराम से सिगरेट पी रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि सरकारी कार्यालय में सिगरेट पीने को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था कि यह मेरी नहीं है। उनके अनुसार यह सिगरेट उनके टेबल पर कोई रखकर चला गया है।

PunjabKesari

 

परिषद के कार्यालय में धूम्रपान करने पर लगता है जुर्माना

 

बता दें कि सरकारी कार्यालयों में धूम्रपान करने वाले व्यक्ति पर 200 जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन नगर परिषद के अकाउंटेंट साहब सिंह ने सभी नियमों को तांक पर रखकर यह साबित कर दिया कि नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं। यह सब नियम सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर लागू नहीं होते। वहीं इस मामले में डीएमसी कुलधिर सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो यह पूरी तरह गलत है। सार्वजनिक स्थान पर  धूम्रपान करना गलत है। अगर किसी अधिकारी ने नियमों को तोड़ कर ऐसा कुछ किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static