भव्य बिश्नोई ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा पहलवानों को गुमराह कर कांग्रेस कर रही राजनीति

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 07:46 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय) : जिले में पहुंचे आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई ने जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हरियाणा के खिलाड़ियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। भव्य बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के साथ खड़ी है, जहां तक खिलाड़ियों की बात है तो वहां चार पांच खिलाड़ी ही धरने पर बैठे हैं। जिनमें से वह साक्षी मलिक को अच्छे से जानते हैं।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के मुद्दे को कांग्रेस ने राजनीतिक रूप दे दिया है। दीपेंद्र हुड्डा रेसलिंग फेडरेशन के मुखिया बनना चाहते हैं। दीपेंद्र हुड्डा रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष नहीं बन पाए तो कांग्रेस ने देश के खिलाड़ियों को गुमराह करके राजनीति करना शुरू कर दिया।  इसके साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा खिलाड़ियों के साथ खड़ी है, मामले की जांच चल रही है। जो भी जांच में आएगा सबके सामने आएगा। 

भव्य विश्नोई बुधवार को भाजपा कार्यकारिणी की विशेष बैठक में भाग लेने यमुनानगर पहुंचे थे। इस दौरान बैठक को लेकर विधायक विश्नोई ने कहा कि आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने आया हूं, यहां कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। भाजपा को धरातल पर मजबूत करने के लिए और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static