सरसों खरीद मामले में उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग को लेकर, भाकियू ने की पंचायत

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 11:19 AM (IST)

लोहारु (प्रदीप): लाल बहादुर शास्त्री पार्क में उमेद सिंह फरटिया की अध्यक्षता में भाकियू की पंचायत हुई। पंचायत को भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने किसानों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाकियू ने सरसों खरीद मामले में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय कमेटी से जांच करवाने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार रामपाल ढांडा को डी.सी. के नाम का ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह में उनकी मांग को पूरा करने की मांग की है, मांग नहीं मानने पर भाकियू ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है। नायब तहसीलदार ने किसानों की मांग को उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है। पंचायत में किसानों ने ढाणी रहीमपुर के किसान राजबीर काजला को श्रद्धांजलि दी। बता दें गत दिवस किसान राजबीर का खेती कार्य करते समय देहांत हो गया था। 

भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने बताया कि पंचायत का मुख्य उद्देश्य है कि लोहारू मार्कीट कमेटी के नीचे 2 मंडी लोहारू और ढिगावा की हैं। दोनों मंडियों में जो सरसों की खरीद प्रक्रिया हुई है, उसमें भाकियू को और किसानों को बड़े स्तर पर धांधलीबाजी और भ्रष्टाचार एवं घोटाला नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसानों की बजाय आढ़तियों की सरसों की खरीद हुई है उन्होंने बताया कि बहल मार्कीट कमेटी में घोटाला हुआ उसकी जांच जारी है लोहारू और ढिगावा की मंडी में हुई सरसों की खरीद मामले में भी उपायुक्त को नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है बहल की तरह ही लोहारू में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई जाए जिसमें किसानों के प्रतिनिधि शामिल किए जाएं।

उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी अधिकारी और कर्मचारी एवं आढ़ती हैं, उनके खिलाफ सख्त  कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा करने के लिए हजार बार सोचे, इसलिए मार्कीट कमेटी की सरसों खरीद मामले में जांच की जाए। उन्होंने बताया कि नए ट्यूबवैल कनैक्शन मामले में भाकियू और प्रदेश सरकार के साथ सहमति बनी थी, जिसमेें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं बिजली निगम के सी.एम.डी. की कमेटी बनाई गई थी उनको उम्मीद है कि वो कमेटी किसानों के हक में एक अच्छा निर्णय लेगी हमें उम्मीद है कि किसानों को सबसिडी पर ट्यूबवैल कनैक्शन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज किसान को मिलने वाला ट्यूबवैल कनैक्शन महंगा हो गया है जब सरकार बड़े-बड़े उद्योगों का सबसिडी दे सकती है तो भाकियू की मांग है कि सरकार किसानों को नए ट्यूबवैल कनैक्शनों पर सबसिडी दे।

उन्होंने कहा कि भाकियू का प्रयास रहेगा कि किसानों को ट्यूबवैल कनैक्शन फ्री में मुहैया करवाए ताकि को जीने का आधार मिल सके। पंचायत में भूपसिंह दलाल, राजेन्द्र सिंह, अशोक, उमेद फरटिया, हवासिंह, अरुण कुमार, रजनीश कुमार, रविन्द्र, पारस, बीरेंद्र कुमार सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static