हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चैयरमैन बने भोपाल सिंह, पीएम मोदी भी कर चुके हैं इनकी तारीफ
punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 04:43 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चैयरमैन के रूप में आयोग के वर्तमान सदस्य भोपाल सिंह की नियुक्ति की गई है। भोपाल सिंह यमुनानगर जिले के खदरी गांव के एक सामान्य और साधारण किसान परिवार से आते हैं। एसएएस नगर के कमलजीत सैनी, चरखी दादरी के विजय कुमार, पानीपत के सत्यवान शेरा, सोनीपत के विकास दहिया और हिसार के सचिन जैन को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। भोपाल सिंह उच्च शिक्षित व बेहद ही सामान्य और साधारण व्यक्तित्व के धनी है। आठ विषयों में एमए के साथ-साथ वह विधि स्नातक भी हैं।
संघ और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विश्वासपात्रों में उनकी गिनती की जाती है। उनकी अपने गांव व पूरे ग्रामीण इलाके में भूतपूर्व सरपंच भोपाल सिंह के नाम से अच्छी खासी पहचान है। वह केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया के सचिव भी रह चुके हैं। गत वर्ष अपने एकलौते बेटे की शादी में मात्र एक रुपया शगुन लेकर दहेज रहित शादी करने के कारण उनको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी, जिसकी प्रशंसा खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं।
अपनी नियुक्ति के उपरांत एक संक्षिप्त प्रतिक्रिया में भोपाल सिंह ने कहा कि गत छ: वर्षों की भांति भर्ती प्रक्रिया को ईमानदारी, योग्यता और पारदर्शी तरीके से जारी रखा जाएगा। हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की इच्छानुसार योग्यता को प्राथमिकता नए आयोग का लक्ष्य व एकमात्र ध्येय रहेगा। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष व सभी नवनियुक्त सदस्यो ने अपनी नियुक्ति के लिए सरकार, विशेषकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने शिक्षा मंत्री व सेलेक्शन कमेटी के चैयरमैन कंवरपाल गुज्जर का भी आभार व्यक्त किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
कितनी पढ़ी लिखी हैं हरियाणा की बहू विंग कमांडर व्योमिका सिंह?छठी कक्षा से देखा था Pilot बनने का सपना

Operation sindoor पर विवादित टिप्पणी करने वाले प्रोफैसर ने बनाया ये बहाना, महिला आयोग ने किया था तलब
