पहलवानों के समर्थन में उतरे भूपेंद्र हुड्डा, बोले- मैं धरना स्थल पर जाउंगा
punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 01:30 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक अनाज मंडी में दौरा करने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अनाज मंडियों में अव्यवस्था का बोलबाला है और सरकार समय पर किसानों की पेमेंट भी नहीं कर रही। जिससे किसानों का मनोबल टूट रहा है।
भूूपेंद्र हुड्डा बोले- खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए जंतर मंतर पर जाएंगे
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में आए हैं। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का जिस तरह से शोषण हो रहा है वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए जंतर मंतर पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले जब यह खिलाड़ी धरने पर बैठे थे, उस वक्त किसी भी राजनीतिक दल का वहां जाना मना था लेकिन इस बार खिलाड़ी भी चाहते हैं कि सभी लोग उनके समर्थन में आए। इसलिए वह खिलाड़ियों के साथ जंतर मंतर पर जाएंगे। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी कोई एक प्रदेश या जिले का नहीं होता बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करता है, इसलिए जो कमेटी बनाकर जांच रिपोर्ट आनी थी। वह अभी तक नहीं मिली है इसलिए सरकार की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी हमेशा खिलाड़ियों के समर्थन में रही है। इस दौरान हुड्डा ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक को लेकर कांग्रेस पार्टी का बयान सामने आया है और इस मामले की जांच होनी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)