Bhupinder Hooda: PM मोदी से मुलाकात पर भूपेंद्र हुड्डा ने दिया जवाब, ,कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 09:18 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : पीएम मोदी कुछ दिन पहले सुनील जाखड़ के पोते की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए थे। उनके साथ अमित शाह भी मौजूद थे। रिसेप्शन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए थे। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में हुड्डा और मोदी एक दूसरे के हालचाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। इसे लेकर हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है। हुड्डा ने पीएम मोदी के इनविटेशन को लेकर बयान दिया है।

PM मोदी के इनविटेशन पर हुड्डा ने क्या कहा ?

मोदी के इनविटेशन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सफाई दी। इसे लेकर हुड्डा ने कहा कि 'फिर क्या हो गया? शादी थी, सब मिलते हैं। उन्होंने मुझे नहीं बुलाया है। मेरे पास एक व्यक्ति खड़े थे, उनको बुलाया है। हुड्डा ने कहा कि जब वह 10 साल सीएम थे तो रोज ही मुलाकात होती थी। अरे ये तो प्रजातंत्र है, हमारा राजनीतिक विरोध है, कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने भी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे दिया है। बड़ौली ने कहा था कि राजनीति में सारी संभावनाएं खुली रहती हैं। अगर हुड्डा भाजपा में शामिल होना चाहें तो आ सकते हैं। राजनीति में कब क्या हो जाए, किसी को पता नहीं होता।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static