कांग्रेस प्रजातांत्रिक पार्टी है, सबको अपनी बात रखने का है अधिकार, गुटबाजी के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने दिया जवाब

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 04:56 PM (IST)

करनाल : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की लहर चलने लगी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला शुरू हो गया है। सत्ता धारी पार्टी के नेता कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोलते हैं तो कांग्रेस पार्टी के नेता सरकार को लगातार निशाने पर लेत रहे हैं। इस बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा।

हुड्डा ने कहा कि इस सरकार से हर वर्ग परेशान है। सभी ने मन बना लिया है कि इस सरकार को अगली बार सत्ता में नहीं आने देंगे और हम लगातार जाकर लोगों से मिल रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं। उनसे जब कांग्रेस के संगठन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि संगठन तो बनना चाहिए और ये बात कब से हम भी कह रहे हैं। वहीं कांग्रेस की गुटबाजी पर जब सवाल हुआ तो हुड्डा उसपर पर्दा डालते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रजातांत्रिक पार्टी है, सभी को इस पार्टी में अपनी बात कहने का अधिकार है। बात साफ है कि गुटबाजी से लेकर संगठन कई ऐसे मुद्दे हैं जो कांग्रेस को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर देते हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि कांग्रेस की ये गुटबाजी कब तक रहती है और उसका कितना खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static