नीरज शर्मा के कपड़ों पर स्पीकर के बाद भूपेंद्र हुड्डा बयान आया सामने, कहा- विधानसभा में नहीं पहने जाते ऐसे कपड़े
punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 03:29 PM (IST)

चंडीगढ़ः कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के कपड़ो पर स्पीकर द्वारा आपत्ति जाताने और विधानसभा में नो एंट्री का बयान समाने आने के बाद कांग्रेस नेताओं के सुर भी बदलने लगे हैं। एक तरफ नीरज शर्मा ने जहां, स्पीकर को पत्र लिखकर अपने कपड़ों पर आपत्ति जताने पर सवाल उठाएं हैं। वहीं 7 फरवरी को स्पीकर से मुलाकात का वक्त भी मांगा है, लेकिन इस बीच पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल हुड्डा ने स्पीकर के बयानों का कहीं न कहीं समर्थन करते हुए कहा है कि नीरज शर्मा के कपड़े विधानसभा में पहनकर जानें लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कपड़े विधानसभा में नहीं पहने जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि नीरज शर्मा ऐसे कपड़े पहनकर विधानसभा में नहीं आएंगे। विधान भवन की गरिमा का ध्यान रखेंगे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)