सरकार लाठी-गोली से नहीं चलती, सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 07:26 PM (IST)

जींद (विजेंद्र) : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर हमला बोला है। आज पंचकुला में सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज की उन्होंने निंदा की है। उन्होंने कहा कि सरकार लाठी और गोली से नहीं चलती। मसलों और विवादों का समाधान सरकारों को बातचीत से करना चाहिए। साथ ही उन्होंने सरपंचों से जुड़े मुद्दे पर गठबंधन सरकार और भाजपा-जेजेपी संगठन के विरोधाभासी बयानों पर कहा कि पूरी सरकार ही विरोधाभास में उलझी हुई है। कौशल विकास निगम को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बहुत बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि भाजपा ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने का नारा देकर सत्ता में आई थी और सत्ता मिलते ही सरकार खुद ठेकेदार बन गई।

भूपेंद्र हुड्डा बुधवार शाम जींद में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन करते हैं तो उनकी आवाज दबाने के लिए सरकार लाठी चलाती है। सरपंच अपने अधिकारों पर सरकार द्वारा डाले गए डाके का विरोध करते हैं तो उन पर लाठीचार्ज होता है। इससे पहले किसानों पर सरकार ने गोली चलाई। हुड्डा ने कहा कि सरकार गोलियों से नहीं, बातचीत से चलती हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर  भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस किसानों, मजदूरों को कर्ज मुक्त बनाएगी। किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट सी टू फार्मूला के आधार पर लागू की जाएगी। फसल बीमा योजना निजी कंपनियों की जगह सरकारी कंपनियों को दी जाएगी। इसमें किसान की जमीन पर खेती करने वाले काश्तकारों और मजदूर को भी शामिल किया जाएगा। सरकारी कंपनियां इस योजना को नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर चलाएंगी। अगर कंपनियों को घाटा होता है तो उसको पूरा किया जाएगा।

वर्तमान केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन किसान की आय नहीं बढ़ी। कांग्रेस सत्ता में आते ही एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनाएगी। कॉर्पोरेट की बजाय एफपीओ सहकारी क्षेत्र में रजिस्टर्ड किया जाएगा। किसान को उसकी फसल की लागत मूल्य में 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा। हरियाणा को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि  हरियाणा में सत्ता में आते ही कांग्रेस बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए करेगी। 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। कौशल विकास निगम को समाप्त कर पक्की नौकरी दी जाएंगी।

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि 2014 में जब उन्होंने सरकार छोड़ी थी, तब प्रदेश पर लगभग 68000 करोड रुपए का घाटा था। आज यह चार लाख करोड़ तक पहुंच गया है।  कांग्रेस के शासन में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और रोजगार के मामले में नंबर वन पर था। आज इन दोनों में सबसे निचले पायदान पर है। प्रदेश की बेहद खराब आर्थिक स्थिति को कांग्रेस सत्ता में आने पर बेहतर वित्त प्रबंधन से सुधारेगी।  कांग्रेस संगठन से जुड़े सवाल और चुनाव में टिकट वितरण पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन खड़ा कर दिया जाएगा। जहां तक टिकट वितरण की बात है तो इसमें उन्हीं को टिकट दिया जाएगा, जो जीतने वाले होंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static