भिवानी में हुए हादसे को लेकर हुड्डा ने घेरी खट्टर सरकार, बोले- रोक के बावजूद कैसे किया जा रहा खनन

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 05:04 PM (IST)

रोहतक(दीपक): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज भिवानी के तोशाम में पहाड़ दरकने से हुई दुर्घटना पर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है की  सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी सरकार सचेत नहीं हुई और और पहाड़ियों में अवैध खनन चलती रही अगर सरकार समय रहते खनन बंद करवा देती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता । 


उन्होंने पूरे हादसे की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा है कि यह सरकार का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला साबित हो सकता है।  भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि हादसे में अब तक 5 से 6 लोगों की जान जा चुकी है । अभी मलबा हटाने में लगभग 2 दिन लगेंगे तभी जाकर वास्तविक स्थिति का पता चलेगा कि इस हादसे में कितने लोगों की जान गई है । उन्होंने सीधा सीधा इस हादसे के लिए सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मारे गए व्यक्तियों के परिवारों और घायल के परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static