गोहाना की अनाज मंडी का दौरा करने पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा ने BJP-JJP सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बातें

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 01:06 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज गोहाना की अनाज मंडी को दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी व जेजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंजियां गेहूं से अटी हुई है जिससे किसान और आढ़ती परेशान है। मंडियों में गेहूं का न तो समय पर उठान हुआ और न ही किसानों को पेमेंट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिससे सरकार को मुआवजे के साथ-साथ किसानों को बोनस के तौर पर पांच सौ रुपए प्रति किवंटल देने की मांग की। 


हुड्डा बोले- यह गूंगी-बहरी सरकार है

इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में 17 लाख मीट्रिक टन गेंहू खराब हुआ, मगर गिरदावरी महज दस प्रतिशत की हुई है। सरकार के पास पटवारी ही नहीं है। लिफ्टिंग भी नहीं हो रही है। गोहाना में 19 अप्रैल को लिफ्टिंग का टेंडर हुआ जबकि यह फरवरी मार्च में हो जाना चाहिए था। मगर ऐसे लोगों को लिफ्टिंग का टेंडर दे दिया जिनके पास ट्रक ही नहीं। उन्होंने स्कूटर के नंबर तक दिखाकर टेंडर ले लिए है। यह गूंगी-बहरी सरकार है। वहीं पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई नोटिस दिए जाने को लेकर हुड्डा ने कहा कि जो है उसकी जांच हो जाएगी। वहीं हुड्डा ने ओपीएस की मांग पर भी बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर पहली केबनेट मीटिंग में ओपीएस लागू किया जाएगा। इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा गोहाना से विधायक जगबीर मलिक के निवास पर उनके भाई के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static