खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रद्द करना हरियाणा सरकार के लिए शर्मनाक: हुड्डा

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 02:14 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार को दिखावे अौर बहकावे की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हरियाणा की पहचान है अौर भाजपा सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर रख दिया है। हुड्डा ने कहा कि सरकार ने सम्मान समारोह को रद्द कर खिलाड़ियों को अपमानित किया गया है। ऐसा करना हरियाणा सरकार के लिए शर्मनाक बात है। हुड्डा ने ये बात मानेसर जमीन घोटाले में जमानत मिलने के बाद की गई प्रेस कॉन्प्रेंस में कही। 

उल्लेखनीय है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के 38 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से 22 खिलाड़ियों ने देश की झोली में पदक डालकर प्रदेश का नाम रोशन किया। हरियाणा सरकार ने स्वर्ण पदक विजेता को डेढ़ करोड़, सिल्वर विजेता को 75 लाख अौर कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। लेकिन सरकार ने हरियाणा की अोर से नहीं खेले खिलाड़ियों की इनामी राशि को लेकर 26 अप्रैल को पंचकूला में खिलाड़ियों के लिए रखे सम्मान समारोह को रद्द कर दिया। जिसको लेकर न सिर्प खिलाड़ियों बल्कि विरोधियों ने भी सरकार का काफी निंदा की। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static