हजारों करोड़ के घोटाले की वजह से पास किया गया पीएलपीए एक्ट: हुड्डा

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 07:28 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश): पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि विधान सभा में पीएलपीए कानून में संशोधन इसलिए किया गया है, क्योंकि इसमें हजारों करोड़ का घोटाला है। पीएलपीए एक्ट में जब संशोधन प्रस्ताव पास किया जा रहा था तो सभी विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया था, जिसके बारे यह भी कहा गया था कि अगर इसे आप विथड्रा नहीं कर सकते तो इसे सेलेक्ट कमेटी में भेज दो, लेकिन हजारों करोड़ के घोटाले की वजह से यह प्रस्ताव पास कर दिया गया।

बजट के दौरान कैग की रिपोर्ट पेश नहीं किये जाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि कैग की रिपोर्ट पेश नहीं करना सरकार की विफलता है। पूर्व सीएम ने सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि रिपोर्ट सितंबर में पेश कर देंगे। प्रदेश में होने वाले लोकसभा व विधान सभा चुनावों के बारे में कहा कि हम चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि पूर्व सीएम ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र भारद्वाज की सास के निधन पर सोहना में शोक प्रकट करने पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static