फतेहाबाद में गुरु रविदास जयंती के कीर्तन में बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आई श्रद्धालुओं से भरी ट्राली

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 06:32 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश) : रविदास जयंती के मौके पर गांव में निकाले जा रहे कीर्तन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली में गली में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के संपर्क में आने से करंट आ गई। करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

 

PunjabKesari

 

करंट लगने से 25 साल के नौजवान की मौत, कई गंभीर घायल

 

जानकारी के अनुसार जिले के गांव नंगल में रविदास जयंती के मौके पर कीर्तन निकाला जा रहा था। इस दौरान श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली हादसे का शिकार हो गई। ट्रांसफार्मर के संपर्क में आने पर ट्राली में करंट आ गया, जिसके चलते ट्राली में सवार कई लोगों को करंट लग गया है। इस हादसे के दौरान करंट से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले गोपाल सिंह के रूप में हुई है। करंट लगने से कई लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को गांव के चिकित्सकों द्वारा उपचार दिया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को रतिया के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

Recommended News

static