मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, नहीं मिले कागजात

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 02:39 PM (IST)

भिवानी(अशोक): भिवानी में गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते कराधान विभाग के साथ मिलकर एक सामूहिक छापेमारी करते हुए आज जीएसटी चोरी करने मेंं संलिप्त पाए गए सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इन ट्रै्रक्टर-ट्रॉलियों में मकान बनाने की ईंटों को ढ़ोहया जा रहा था। जिन भट्ठो से इन ईंटों को लाकर सप्लाई किया जा रहा था, उसका जीएसटी से संबंधित कोई भी कागजात नहीं पाया गया। ऐसे में जीएसटी चोरी का मामला इन सात टै्रक्टर संचालकों पर दर्ज किया गया है।

 PunjabKesari
सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार एवं सीएम फ्लाईंग से सब इंस्पेक्टर अनुप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री उडऩदस्ते एवं काराधान विभाग की कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई गई है। सूचना मिलने के बाद टीम ने रोहतक-भिवानी रोड़ व भिवानी कोंट रोड़ पर ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रूकवाया तो उनसे जीएसटी कागजात होने की मांग कही, परन्तु इन ईंटों को खरीदे जाने की ऐवज में ये ट्रैक्टर-ट्रॉली संचालक कोई कागजात नहीं दिखा पाए। जिनके बाद इन ट्रैक्टरों को जब्त कर इन पर कर चोरी का मामला दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि किसी भी वस्तु के क्रय-विक्रय के दौरान जीएसटी देना कानूनी जरूरी होता है। इसी टैक्स का उपयोग राज्य व केंद्र सरकारें प्रदेश व प्रदेश के विकास में प्रयोग करती है। ऐसे मे इस टैक्स की चोरी को गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता है। इसी के चलते मुख्यमंत्री फ्लाईंग ने जीएसटी अधिकारियों के साथ मिलकर इस छापेमार कार्रवाई को अमल में लाते हुए सात ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकडऩे में सफलता हासिल की हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static