राई स्पोर्ट्स स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने फीस माफी का किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 10:35 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला सुनाते हुए राई स्पोर्ट्स स्कूल के बच्चों की कोरोना काल की फीस माफ कर दी है। खेल विभाग के निदेशक आईपीएस पंकज नैन ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राई में आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल का संचालन किया जा रहा है।

 

PunjabKesari

 

कोरोना काल में स्कूल बंद होने पर लगाई गई थी ऑनलाइन कक्षाएं

 

दरअसल कोरोना काल में स्कूल को बंद कर दिया गया था और विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पढ़ाया गया था। इसे लेकर अभिभावकों द्वारा कोरोना काल की फीस माफ करने की मांग की जा रही थी। नैन ने बताया कि यह धनराशि करीब एक करोड़ 95 लाख रुपए थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए फीस माफ कर दी है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के द्वारा पहले ही फीस अदा की जा चुकी है, उनकी फीस को आने वाले महीनों की फीस के साथ समायोजित कर दिया जाएगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static