बुक करने जा रहे हैं ट्रेन टिकट, तो जान ले ये नई स्कीम...Cancel होने वाली Trains को लेकर बड़ी Update
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 04:18 PM (IST)
अंंबाला(अमन कपूर): सर्दियों का आगाज हो गया है, धुंध पड़नी शुरू हो गई इस मौसम में रेल से सफर करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार लोगों को दिक्कत न हो इस लिए रेल विभाग ने नई स्कीम शुरू कर दी है। दरअसल रेल विभाग अब उन ट्रेनों की लिस्ट पहले ही जारी कर रहा है जिनके कैंसिल होने के चांस ज्यादा है।
इन लिस्ट के माध्यम से रेल में सफर करने वाले लोग उन्हें ट्रेनों में अपनी बुकिंग करेंगे जिनके कैंसिल होने के चांसेस काफी कम है। इससे रेल विभाग की समस्या कभी निवारण होगा और अपनी मंजिल तक पहुंचने वाले लोगों को लास्ट मूवमेंट पर ट्रेन कैंसिलेशन की समस्या का सामना नहीं करना। पड़ेगा। वही रिफंड को लेकर भी कहा गया है कि जो ट्रेन कैंसिल होगी उनका पूरा रिफंड यात्रियों को दे दिया जाएगा।
इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। यह लिस्ट जो है वह 28 फरवरी तक चलने वाली सभी ट्रेनों के लिए जारी की जाएगी। इस दौरान जानकारी देते हुए रेलवे डीआरएम ने बताया कि 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक के लिए ये लिस्ट जारी की जायेगी जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।