Haryana: Family Id को लेकर Big Update, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 08:31 AM (IST)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में रोहतक एसडीएम आशीष कुमार ने जनसुनवाई शिविर 'समाधान शिविर' के दौरान जनता की शिकायतें सुनी। आशीष कुमार ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम और पंचायत विभाग के अधिकारियों को सार्वजनिक सड़कों से अतिक्रमण और अवैध कब्जे हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का निर्देश दिया।
PPP में गड़बड़ियों को जल्द सुधारने के दिए निर्देश
इस दौरानआशीष कुमार ने परिवार पहचान पत्र (PPP) तैयार करने वाले अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गलत लिंकिंग जैसी गड़बड़ियों को तुरंत ठीक करें, जिससे नागरिक बिना किसी रुकावट के सरकारी योजनाओं को लाभ लें सकें। उन्होंने पेंशन को लेकर कहा कि पात्र व्यक्तियों को उनके लाभ समय पर मिलने चाहिए और इसके लिए परिवार पहचान पत्रों को सही ढंग से अपडेट किया जाना चाहिए।
वहीं एसडीएम ने सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में सीवर लाइनों की मरम्मत करने के निर्देश दिए, ताकि निवासियों की शिकायतों का समाधान किया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)